AADHAR PAPERLESS E KYC |आधार ऑफलाइन केवायसी

आधार ऑफलाइन के.वाय.सी क्या है?

UIDAI  ने Aadhaar Paperless Offline e-KYC वेरिफिकेशन सिस्टम, आधार धारक को उसके आधार के डेटा की प्राइवेसी, सुरक्षा का ध्यान रखते हुए, उसके इच्छानुसार पेपरलेस (बिना हार्ड कॉपी) ऑनलाइन / इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उसकी पहचान करने हेतु उपयोग करने का पर्याय उपलब्ध किया गया है।

आधार धारक विविध एप्लीकेशन के जरियें सुविधा पाने हेतु, Aadhaar Paperless Offline e-KYC का उपयोग कर सकता हैं।

Aadhaar Paperless Offline e-KYC एक मशीन (सॉफ्टवेयर) को समझने वाले XML फाइल फॉर्मेट होता है। यह XML फाइल UIDAI  द्वारा साईन और पासवर्ड से सुरक्षित की होती हैं।

आधार ऑफलाइन केवायसी करने के लिए आपको यह फाइल सीरम आधार के साईट से डाउनलोड करके केवायसी करने वली एजेंसी को देनी होती है।

आधार पेपरलेस ई -के.वाय.सी. ही क्यों ?

कम खर्च और तुरंत वेरिफिकेशन हेतु UIDAI  ने Aadhaar Paperless e KYC का पर्याय उपलब्ध किया है।

ऑनलाइन आधार के.वाय.सी. के अपने कुछ नुकसान है, जैसे की,

  • ऑनलाइन कनेक्टिविटी होनी चाहिए।
  • आधार कॉपी की जरुरत।
  • हो सकता हैं की, आपको बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए कहा जाएँ।
  • UIDAI को हर ऑनलाइन वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट का रिकॉर्ड रखना पड़ता हैं।

आधार पेपरलेस ई -के.वाय.सी. के फायदे

  • आपके डेटा (इनफार्मेशन) के प्राइवेसी (गोपनीयता) का पूरा ख्याल रखा जाता है। इसमें के.वाय.सी. डेटा सिर्फ आपसे वेरिफिकेशन करने वाली एजेंसी को ही साझा किया जाता है। एजेंसी को सिर्फ रेफ़रन्स आयडी ही शेयर किया जाता है आपका आधार नंबर नहीं।
  • आपको बायोमेट्रिक जैसे की फिंगरप्रिंट या आईरिस देने की जरुरत नहीं होती।
  • आधार के साईट से डाउनलोड किया हुवा ऑफलाइन XML फाइल UIDAI ने साईन की हुई होती है जो सुरक्षा प्रदान करती हैं।
  • के.वाय.सी. डाटा एनक्रिप्टेड (सुरक्षा के दृष्टी से अलग कोड में बदला हुवा जिसे डिकोड करके ही एक्सेस किया जा सकता है ) किया होता हैं।
  • इसका इस्तमाल पूरी तरह से आधार धारक पर निर्भर रहता है , किसी ओर से दुरूपयोग नहीं किया जा सकता।

AADHAR PAPERLESS E KYC कैसे डाउनलोड करें?

तो चलिए अब हम देख लेते हैं कि आधार पेपरलेस के.वाई.सी. (KYC) कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले आपको यूआईडीएआई के वेबसाइट को विजिट करनी होगी। नीचे दिए गए इमेज के अनुसार यह वेबसाइट खुल जाएगी।

आधार वेबसाइट का होम पेज
  1. यह वेबसाइट का यूआरएल (वेबसाइट का एड्रेस है)। आधार पेपरलेस ऑफलाइन e-kyc डाउनलोड करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर आना पड़ेगा।
  2. इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको आधार सर्विसेज के नीचे ऊपर दिए गए इमेज के अनुसार आधार पेपरलेस ऑफलाइन ई केवाईसी (Aadhar Paperless Offline e-kyc (beta) का बटन दिखाई देगा। आधार ऑफलाइन केवाईसी डाउनलोड करने के लिए इस बटन पर क्लिक कीजिएगा। इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे दी गई इमेज के अनुसार मैसेज दिखाई देगा।
आधार वेबसाइट नोटिस डायलॉग बॉक्स
  1. वेबसाइट को विजिट करने के लिए “ओके” बटन पर क्लिक कीजिएगा, ओके बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए इमेज के अनुसार आपको वेबपेज दिखाई देगा।
आधार लॉगइन
  1. आप इस यूआरएल का यूज करके डायरेक्टली इस पेज पर भी आ सकते हैं। यहां हमें हमारे आधार नंबर का उपयोग करके लॉगिन होना है। याद रहे कि आपके आधार के साथ आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हो ना इसके लिए बहुत जरूरी है वरना आप लॉग इन नहीं कर पाओगे।
  2. LOGIN: अपने आधार का उपयोग करके लॉग इन करने के लिए लॉगिन इस बटन पर क्लिक कीजिएगा। इसके बाद आपको नीचे दिए गए इमेज के अनुसार लॉग इन करने के लिए डाटा एंटर करना है।
लॉग इन करने के लिए आधार और कैप्चा प्रविष्ट करना
  1. ENTER AADHAR : इस फील्ड में आपको आपका आधार क्रमांक एंटर करना है।
  2. CAPTCHA: यहां दिखाई दिया गया कैप्चा कोड आपको नीचे दिए गए बॉक्स में एंटर करना है।
  3. ENTER ABOVE CAPTCHA : दिए गए बॉक्स में आपको ऊपर दिए गए कैप्चा के अक्षर एंटर करने हैं।
  4. SEND OTP: आधार नंबर और कैप्चा में दिखाई दियें अक्षर डालने के बाद आपको “सेंड ओटीपी” इस बटन पर क्लिक करना है। ताकि आपके आधार से जुड़े हुए मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाए।

आधार से जुड़े हुए आपके मोबाइल पर ओटीपी मिल जाएगा उस ओटीपी को आपको नीचे दिए गए इमेज के अनुसार एंटर करना है।

ओटीपी प्रविष्ट करना।
  1. ENTER OTP : आपके आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे आप को दिए गए जगह पर डालना है।
  2. LOGIN: ओटीपी डालने के बाद लॉगिन करने के लिए लॉगिन इस बटन पर क्लिक कीजिएगा।

ओटीपी डालने के बाद लॉगइन बटन पर कि जैसे आप क्लिक करोगे, आप लॉगिन हो जाओगे और नीचे दिए गए इमेज के अनुसार आपको आपका डैशबोर्ड दिखाई देगा। यहीं से हमें हमारा ऑफलाइन केवाईसी की फाइल डाउनलोड करनी है।

आधार पोर्टल डैशबोर्ड
आधार पोर्टल डैशबोर्ड

करने के बाद आप यहां से आपका आधार डाउनलोड कर सकते हैं, ओके आधार की पीवीसी कार्ड कॉपी भी मांग सकते हैं, आप अपना आधार कार्ड डाटा अपडेट कर सकते हैं, आप आप के आधार से जुड़ा हुआ वर्चुअल आईडी जनरेट कर सकते हैं। और यहीं से आप अपना ऑफलाइन ईकेवाईसी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. इसी विंडो के राइट हैंड साइड टॉप में आपको आपके लॉगिन का साइन दिखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आप कौन से आधार से लॉगिन हुए हो आपके आधार की डिटेल्स भी वहां पर दिखाई देगी। यहां पर आपके आधार की डिटेल्स देखना यानी कि आप लॉगिन हुए हो और आप अब आधार से जुड़ी हुई सर्विसेस एक्सेस कर सकते हो ।
  2. OFFLINE eKYC : अपना ऑफलाइन आधार ईकेवाईसी फाइल डाउनलोड करने के लिए ऊपर इमेज में दिखाए गए अनुसार आपको बॉक्स में ऑफलाइन ईकेवाईसी की इंफॉर्मेशन दिखाई देगी। अपने ईकेवाईसी ऑफलाइन फाइल डाउनलोड करने के लिए उस पर क्लिक कीजिएगा।

अब सिस्टम आपको अगले पेज पर ले कर जाएगी, अपना ऑफलाइन केवाईसी फाइल डाउनलोड करने की अगली स्टेप नीचे दिए गए इमेज के अनुसार होगी।

डाउनलोड आधार ऑफलाइन ईकेवाईसी फाइल
  1. CREATE A SHRE CODE: इस टेप में हमें हमारे फाइल के लिए एक शेर कोड डालना होगा, आपकी इच्छा अनुसार कोई भी 4 अंक यहां एंटर कीजिएगा, याद रहे यही चार अंक का कोड आपको कहीं पर भी फाइल अपलोड करते समय डालना होगा या फिर ऑफलाइन केवाईसी के वक्त आपको उसे साझा करना होगा। (यह कोड आपके फाइल को प्रोडक्शन प्रदान करेगा और आपके इस चार अंक के कोड डालने के बाद ही वह फाइल वेरीफाइड को एक्सेस होगी)।
  2. DOWNLOAD: अब आप की फाइल डाउनलोड के लिए रेडी है । अपनी आधार ऑफलाइन e-kyc की फाइल डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिएगा।

आपका डिवाइस और ब्राउज़र के अनुसार आपकी आधार ऑफलाइन ईकेवाईसी की फाइल आपके डिवाइस पर डाउनलोड होगी। अगर आप अपने पीसी या लैपटॉप द्वारा क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करके यह प्रोसेस कर रहे हो तो नीचे दिए गए इमेज के अनुसार आपकी फाइल डाउनलोड हुई दिखाई देगी।

आधार ईकेवाईसी की फाइल डाउनलोड

आधार ईकेवाईसी की फाइल सक्सेसफुली डाउनलोड होने के ऊपर दिए गए इमेज के अनुसार आपको आपके मशीन / डिवाइस पर डाउनलोड होगी, आप उसे कॉपी करके आपके सुविधाअनुसार उसे ऐसी जगह पर रख सकते हैं जहां से आप उसे आसानी से एक्सेस कर सके।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या है आधार paperless ऑफलाइन ई केवाईसी?

कई बार आपने देखा होगा कि आधार ऑथेंटिकेशन के लिए हमें ऑनलाइन वेरिफिकेशन का जरिया अपनाना पड़ता है । लेकिन हमारे सुविधा के लिए यूआईडीएआई ने पेपर ऑफलाइन ईकेवाईसी की सुविधा प्रदान की गई है। इस विधा के अंतर्गत हम आधार के वेबसाइट से हमारे आधार नंबर से जुड़ी एक्सएमएल फाइल जोकि यूआईडीएआई के जरी प्रमाणित और साइन की हुई होती है। जिसमें हमारे आधार से जुड़ी हुई इंफॉर्मेशन ऑथेंटिकेशन के लिए इंक्रिप्टेड फॉर्मेट में होती है। जिसे डाउनलोड करते वक्त हम 4 अंक का पासवर्ड भी सिक्योरिटी के लिए देते हैं। जिसे हम ऑफलाइन केवाईसी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। पेपर ऑफलाइन केवाईसी करने के लिए हमें सिर्फ वह फाइल वेरीफायर को शेयर करनी होती है। यह एक कॉस्ट इफेक्टिव और वेगवान आधार आधारित वेरिफिकेशन का तरीका है।